तो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज हम लेकर आ गए हैं आपके इस वेबसाइट पर 5 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जो कि आपको हैरान जरूर कर सकते हैं क्योंकि इनसे आप अपने मोबाइल स्मार्टफोन को काफी अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं साथ ही उन्हें काफी अच्छा लुक भी प्रोवाइड कर सकते हैं तो चलिए हम शुरू करते हैं और आपको बता दें उन 5 एप्स के बारे में जो कि आज आपको यहां उनके बारे में जानने को मिलेगा।





दोस्तों आपको अक्सर प्ले स्टोर पर जाकर और उसके बाद काफी ढेर सारे एप्लीकेशंस खोजने पड़ते हैं तब जाकर कहीं आपको एक या दो अच्छे एप्लीकेशंस देखने को मिलते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन दोस्तों आज हम अपनी वेबसाइट पर पांच ऐसे एप्लीकेशन डालने जा रहे हैं जिनको आपको कहीं भी ढूंढने जाने की जरूरत नहीं है जस्ट आपको उनका नाम सर्च करना है प्ले स्टोर पर वो अवेलेबल होंगे उन्हें डाउनलोड करना है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपने यूज कर सकते हैं तो चलिए हम आपको ले चलते हैं अपने एप्लीकेशन के बारे में जाने के लिए नीचे की पोस्ट पर।




तो हमारे पास तो अप्लीकेशन जो कि जुड़े हैं कुछ आपके मोबाइल कस्टमर जैसन से कुछ आपके डिस्प्ले से और कुछ जुड़े हुए हैं आपके रीडिंग से आपकी पढ़ाई के लिए काफी स्टूडेंट्स भी यह पोस्ट जरूर देख रहे होंगे जिसके लिए मैंने लास्ट में दो ऐसे एप्लीकेशन रखें जो कि आपने बहुत ज्यादा हेल्प हो सकते हैं साथ में ही वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने वाले हमारे साथियों के लिए भी है।




1.Muviz Edge 


तो दोस्तों हमारा पहला एप्लीकेशन है muviz edge नाम का एप्लीकेशन लेकर आए हैं आपके लिए इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह जो है आपके जो मोबाइल का म्यूजिक है और साथ में आपके मोबाइल का जो डिस्पले है उसको कस्टमाइज करता है आपकी जो स्क्रीन की edges किनारे हैं उन पर यह काफी अच्छा लुक आउट करता है।


दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन में सोंग्स प्ले करते हैं तो जब आप सोंग्स प्ले करते होंगे तो आपको जरूरत होगी एक माहौल की जो कि आपको नहीं मिल पाता है बेसिकली एक साधारण सा सिंपल सा म्यूजिक सिस्टम आपके स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन डाल दिया जाता है और बस पर प्ले करने पर आप म्यूजिक सुन सकते हो बट यार या अगर आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हो और कर लिया तो इसके बाद आप जैसी अपने गाने को प्ले करते हो तो आपका मोबाइल का जो माहौल है या फिर आपको देखने में इतना ही अच्छा लगने वाला है कि आपको फुल इंजॉय मिलेगा तो दोस्तों आपको नीचे कुछ स्क्रीनशॉट्स में लगा दिया हूं और अगर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब के इस वीडियो को भी देख सकते हैं जो कि मैंने लिंक नीचे दिया हुआ है तो दोस्तों आप जो है हमारे इस वीडियो को देखकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।










2. DARK PIX 


तो दोस्तों ये रहा हमारा दूसरा एक खास एप्लीकेशन जिसका नाम है DARK PIX वैसे देखा जाए तो यह कि यह वॉलपेपर थीम्स और आइकॉन और उन से रिलेटेड मॉडल तरीके के और हर एक कैटेगरी वाले वॉलपेपर का एक मिश्रित एप्लीकेशन है जहां आप जाकर एचडी हाई क्वालिटी इसके और सुपर क्वालिटी इसके हर तरह के वॉलपेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल स्मार्टफोन के लिए अपने लैपटॉप कंप्यूटर के लिए या फिर अपने टैबलेट वगैरह के लिए तो दोस्तों बेसिकली तो यह एक वॉलपेपर एप्लीकेशन पर जब आप इसमें जाते हो तो आपको यहां काफी ढेर सारे कैटेगरी देखने को मिल जाते हैं जिसमें कि आपको आपके सुपर हीरोस की कैटेगरी कार्स की कैटेगरी एब्स्ट्रेक्ट की कट गिरी लाइटिंग की कैटेगरी सुमन की कैटेगरी और काफी ढेर सारी कैटिगरीज मिल जाती हैं और वहां से आप तरह-तरह के एचडी और सुपर और बहुत ही अनोखी वॉलपेपर्स को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन को और ही अनोखा बना सकते हो इससे आपका मोबाइल बहुत ही अतरंगी और बेहतरीन दिखेगा ज्यादा जानने के लिए आप हमारे वीडियो को देख सकते हैं जो कि नीचे दिया गया है यूट्यूब पर।










3. IMAGE SEARCH MAN 


तो दोस्तों जो हमारा तीसरा एप्लीकेशन रहा है वह हमारा है एक IMAGE SEARCH MAN आप लोगों को इसका नाम है सुनकर और देख कर लग रहा होगा कि यह कुछ सर्च करने वाला ही है और बेसिक प्ले देखा जाए तो यह कि मैं सर्च एप्लीकेशन ही होगा यहां दोस्तों आप बिल्कुल सही है यह एक इमेज सर्च करने वाला ही एप्लीकेशन है पर क्या आपको मालूम है कि एक किस तरह से वार करता है या फिर यह किस तरह की मदद के लिए है तो आपको बता दें कि ज्यादातर लोग जो वेबसाइट पर वर्क करते हैं या फिर जो प्रोजेक्ट पर वर्क करते हैं काफी चीजें जिनको इमेजेस की जरूरत होती है गूगल से पर वह गूगल पर जाकर और अब लेबल नहीं होती है डाउनलोड करने के लिए ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसकी क्वालिटी सही नहीं कर पाते हैं या फिर वहां से आते हैं दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन में हर तरह के साइज के इमेजेस मिल जाती है आप जो भी मैं सर्च करना चाहते हैं बस उस सर्च बॉक्स में आपको सर्च करना होता है और वह इमेज विद इन 8 सेकंड मात्र एक 2 सेकंड में आपके सामने आ जाती है वहां से आपको करोड़ों लाखों इमेजेस देखने को मिल जाती है हर तरह की इमेज आप अगर कोई खास तौर पर इमेज सर्च करना चाहते हैं तो वह भी स्पेसिफिक आपकी एक कैटेगरी इसमें दी गई है वहां से जाकर दिखा आप बकायदा डाउनलोड कर सकते हैं साथ है तो इसमें कॉपीराइट मतलब जो अगर आपको किसी की कॉपी राइट एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन को यूज करते हो आपको मिल जाएंगे अगर आपको और जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं और वहां जाने के बाद आप देखेंगे कि आपको इसके सारे के सारे पूरे वीडियोस मिल जाएंगे जहां की के सारे उपयोग और साथ में कैसे यूज करना है और कितने ही अनोखी यह एप्लीकेशन से बताया गया है तो दोस्तों जाकर एक बार इस वीडियो को जरूर देखें और साथ ही उन्हें डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं।












4. INK REDIBLE DASHBOARD 


तो दोस्तों हमारे जो अपनी अगला एप्लीकेशन है वह इस तरह है कि यह आपको मैंने पहले ही शुरुआती पोस्ट में ही बताया था कि लास्ट के हमारे जो दो एप्लीकेशन हैं वह जुड़े हुए हैं एजुकेशन से पढ़ाई से वह ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है जो कि अपनी ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं पर उनको नोट्स करने के लिए ज्यादातर चीजें नहीं मिलते हैं या फिर उनके जो नोट करने वाली चीजें होती हैं वह अपने मोबाइल में कहा ही नोट करें उनको समझ में नहीं आता उनके लिए हमने यह एप्लीकेशन खोजा है और खोजने के बाद एप्लीकेशन को मिला है जो कि एक ऑनलाइन डैशबोर्ड है जैसा कि आप स्कूल में देखते हैं अपने घर में होगा आपका आपके पास एक जो है बोर्ड होता है जिस पर आप लिखते हो नोट्स वगैरा या फिर आप पढ़ते हो वैसे इसमें भी काफी अच्छी तरह से बताया गया है कि आप उसको यूज कर सकते हो और सारी चीजें हैं तो अगर आप इसे यूज करना चाहते हैं तो आप यूज कर सकते हैं कि जैसे कि आप अगर ऑनलाइन क्लास लेनी है क्योंकि अगर ऑनलाइन क्लास है और आपका जो स्टडी मैटेरियल है वह आपके मोबाइल में ही रहना चाहिए इसके लिए आप कहां ही लिखेंगे आप को नहीं मालूम होता है या फिर आप जो है कंफ्यूज होते हुए हमेशा की तरह तो उसके लिए यह एक ऐसा सॉल्यूशन है यह कैसा एप्लीकेशन है जो कि आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से हेल्प करेगा मदद करेगा और आपकी पढ़ाई को और भी अच्छी कर देगा तो इसे डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर इसके बारे में और भी जानना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर फिर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका पूरा वीडियो देख सकते हैं जिसमें कि मैंने सारा कुछ बता रखा है नहीं सभी एप्लीकेशन के बारे में एक वीडियो देख सकते हैं।







5. Countable Notepad 


दोस्तों यह जो हमारा लास्ट और आखिरी है जो पांचवा एप्लीकेशन है यह भी रहा है आपके एजुकेशन या फिर यह तो हर जगह ही काम आने वाला है आपका आप चाहे बाहर हो या फिर ऑनलाइन हो या फिर आप कहीं जा रहे हैं पर आपको कुछ लिखने के लिए आपके पास नोटपैड आपके हाथ में नहीं है आपके पास नहीं है पेपर नहीं है हाथ में तो आप इस चीज को जो है यूज कर सकते हैं अगर आपके पास आपका अपना मोबाइल आपके पास है तो तो इसमें करना क्या है आपको जाकर प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के बाद आप इसमें देखेंगे कि आप अगर एक वर्ड भी लिख दो तो वह अकाउंट होता है उसकी अकाउंट होती है उसकी सारी चीजें जो है वह अकाउंट होती रहती हैं आप जान सकते हो कितना क्या है कैसा है और मैं इसी एप्लीकेशन का यूज कर रहा हूं और किसी एप्लीकेशन के द्वारा जो आपके सामने लिखा हुआ आ रहा है यह पूरी को यूज करके लिखा है। यह आपकी बहुत मदद करने वाला है अगर आप आप कोई आर्टिकल लिखने वाले हैं वेबसाइट पर या फिर आप कोई कविता लिखने वाले हैं फिर आप कोई कहानी लिखने वाले हैं फिर आपको इराइटर हैं जिनको लिखने की आदत है और वह अपने व्हाट्स को अकाउंट करना चाहते हैं कैरेक्टर्स को काउंटर करना चाहते हैं और साथ अपने पैराग्राफ को भी अकाउंट करना चाहते हैं कि कितने पैराग्राफ मैंने लिखे हैं तो उसके लिए एप्लीकेशन जरूर डाउनलोड करें इसके लिए आपको अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं हमारा यूट्यूब चैनल है TECH MWF 










हमें लगता है आपको हमारी दी गई है जानकारी इस वेबसाइट पर अच्छी लगी होगी आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और अपनी फैमिली के साथ भी शेयर कर सकते हैं और कोई भी अगर अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बता सकते हैं और हमारी वेबसाइट के नोट परेशान बिल्कुल जरूर ऑन कर ले ताकि आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन मिलती रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post