Google पर अपनी वेबसाईट कैसे बनाए || How to make website in Google



Google पर अपनी वेबसाईट कैसे बनाए || Google par apni website kaise banaye



दोस्तों आजकल जैसे कि इंटरनेट को लेकर बहुत ज्यादा जागरूकता आ रही है उसी तरह हमारे साथ ही आप सभी लगे होंगे कि कैसे आप इंटरनेट पर या गूगल पर कैसे पैसे कमा सकते हैं या फिर कैसे अपनी एक अच्छी सी वेबसाइट पब्लिश कर सकते हैं वेबसाइट अपने गूगल पर बना सकते हैं गूगल का नाम तो सभी ने सुना होगा जो कि एक सर्च इंजन है पर क्या आपको मालूम है कि सारी वेबसाइट है जो कि गूगल सर्च इंजन में सर्च होती हैं वह एक्सेल में कैसे बनाए जाते हैं वह असल में आप कैसे बना सकते हो और कैसे इन्हें डिवेलप कर सकते हो अपने आप और कैसे आप सब सीख सकते हो हम आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं।


तो गूगल की वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ साधारण स्टेप को फॉलो करना होगा जिनमें की अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप कैसे वेबसाइट बनाकर प्रॉस्पर अपने आर्टिकल्स या फिर अपने कांटेक्ट को कैसे पोस्ट कर सकते हैं सारी जानकारी आज हमें पोस्ट में आपको देने वाले हैं।


मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये?


किस प्लेटफार्म पर बनाएं अपनी वेबसाईट ?

 दोस्तों अगर हम बात करते हैं प्लेटफार्म की तो हमें यहां दो चुनिंदा मुख्यता ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें की एक तो गूगल का अपना खुद का लांच किया हुआ ब्लॉगर है और अगर हम बात करें और आगे दूसरे किसी प्लेटफार्म की तो दूसरे प्लेटफार्म में आता है वर्डप्रेस जोकि वर्डप्रेस भी आपको ड्रैग एंड ड्रॉप मतलब कि खुद से ही आप आपको उसमें कोडिंग वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती है वह बहुत ही आसानी से आप अगर आपने कंप्यूटर साइंस इंजीनियर नहीं लिखी है अगर आपने कंप्यूटर नहीं पड़ा थोड़ी बहुत तो आप आसानी से कर ले जाओगे वेबसाइट बना लोगे अपनी ब्लॉग में आपको थोड़ी कोडिंग की नॉलेज होनी चाहिए बाकी ब्लॉगर भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है अपनी वेबसाइट बनाने के लिए


ब्लॉगर क्या है ?

दोस्तों ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कि आप जाकर अपनी एक वेबसाइट जो कि गूगल पर आप बना सकते हो ब्लॉगर गूगल का खुद का एक प्लेटफार्म है जहां से कि अपने यूजर्स को और भी आसानी से एक वेबसाइट बनाने में मदद करते हैं वेबसाइट को बनाने के लिए मुख्यतः दो प्लेटफार्म कोई यूज़ किया जाता है जिसमें की एक वर्डप्रेस है और दूसरा ब्लॉगर है इन दोनों प्लेटफार्म से आप एक अच्छी सी वेबसाइट बना सकते हैं।


Wordpress क्या है ?

WordPress भी एक वेबसाइट बनाने का ही प्लेटफार्म है पर जैसा कि आप जानते हैं कि ब्लॉगर गूगल का खुद का यह प्लेटफॉर्म है जिससे कि यूजर जाके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं बट वर्डप्रेस गूगल का अपना नहीं है बस एक अलग से आपको प्लेटफार्म देता है जहां से आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते हैं अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और सारा कुछ अपने वेबसाइट पर देख सकते हैं।


Blogger पर वेबसाईट कैसे बनाएं।


 ब्लॉगर पर रजिस्टर कैसे करें।

दोस्तों क्योंकि हमने ऊपर बताया है कि ब्लॉगर एक गूगल का ही प्लेटफार्म है तो आपको करना यह है कि ब्लॉगर जाकर अपने कंप्यूटर में अपने मोबाइल स्मार्टफोन में सर्च करना है आप ब्लॉगर पर जाते हो फिर वहां साइन इन करते हो अपने गूगल के अकाउंट से और फिर जब आप रजिस्टर हो जाते हो। गूगल के ब्लॉगर पर तब आप एक ब्लॉग क्रिएट करते हो जब आप ब्लॉग क्लियर करते हो तो वहां आपको ब्लॉग का नेम पूछा जाता है। जोकि आपकी वेबसाइट का नाम होता है आपको उसको लिख देना है।


ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट को कैसे पब्लिश करें ?

जब आप अपने गूगल के अकाउंट से अपने ब्लॉगर पर साइन इन कर लेते हो तो उसके बाद आप जब अपना एक ब्लॉग क्रिएट कर लेते हो जो कि एक वेबसाइट क्रिएट करना होता है फिर उसके बाद आपको एक डोमिन जो कि एक एड्रेस होता है आपकी वेबसाइट का आपको सिलेक्ट करना होता है।


Domain क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अगर कभी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमें एक जब हम आर्डर करते हैं तो हमको हमारी डिटेल्स पूछी जाती जिसमें हमारा एड्रेस पूछा जाता है हमारा एड्रेस जहां कि उस प्रोडक्ट की डिलीवरी होनी होती है तो दोस्तों डोमेन कुछ ऐसा ही है कि आपकी वेबसाइट का एक एड्रेस है जब कोई यूजर गूगल पर सर्च करता है तो उसको आपकी वेबसाइट का Adress यदि आपका Content उसने जो सर्च किया है उसके रिलेटेड है तो वहां सर्च रिजल्ट में सो किया जाता है अजब शो करते हैं तो वहां आपका डोमेन की वेबसाइट का नाम शो होता है जिसकी वजह से आपको एक Domain लेना होता है।


Blogger पर Domain kaise जोड़े ?

दोस्तों ब्लॉगर पर जब आप एक ब्लॉग क्रिएट करते हो तो आपको वहां एक Subdomain गूगल की तरफ से दिया जाता है जो कि blogspot होता है। जिसमें कि आप अपनी वेबसाइट का नाम डाल सकते हो और फिर यदि वह अवेलेबल हुआ तो वह add हो जाता है जो आपने ब्लॉगर बनाया है उस पर गूगल की तरफ से और यह बिल्कुल फ्री होता है। 

Blogger पर custom domain कैसे जोड़ें ?

जब आपका subdomain आपको मिल जाता है वहां आपको एक और ऑप्शन दिखता है वह custome domain का कस्टम डोमेन जाने की आप यह एक Custome Domain में लगा सकते हो जो कि आपको खरीदना पड़ेगा जैसे कि .com,.in,.co ,.co.in,.xyz और भी।

जब आप custom Domain खरीद लेते हो तो आपको आपके Blog में सेटिंग्स के ऑप्शन में जाने पर आपको custom Domain add करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

Custom Domain add करने से आपकी वेबसाइट और अच्छी हो जाती है जिससे कि ए सर्च रिजल्ट में जाने का और रैंक करने में आपको आसानी होती है और साथ में आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने मैं भी थोड़ी सरलता होते हैं ।




Blogger में पेज कैसे बनाएं ?

दोस्तों ब्लॉगर में पेज बनाने के लिए आपको पेजेस ऑप्शन में जाना होगा जहां की आप एक पेज क्रिएट कर सकते हो और उस पर पेज बना सकते हो।


ब्लॉगर पर महत्वपूर्ण पेज कैसे बनाएं ?

ब्लॉगर पर कुछ बहुत महत्वपूर्ण पेज होते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होते हैं जिनकी वजह से आपकी वेबसाइट को एक ऑथेंटिक वेबसाइट माना जाता है ।

वेबसाइट पर कौन-कौन से पेज बनना जरूरी है ?

वेबसाइट की बात करें तो यहां हमको वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूव करने के लिए और हमारी वेबसाइट को एक रियल ऑथेंटिक बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी पेजेस बनाने पड़ते हैं जिनमें से --

1. Privacy policy

2. Terms and conditions

3.About us 

4. Contact us

5. Disclaimer

दोस्तों अगर आप इन पर जिसको अपनी वेबसाइट पर बनाते हो तो इससे आपकी वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल मिलने में आसानी होती है और यूजर्स को भी आपके बारे में जानने में आसानी होगी और एक authentic website आपके बन जाएगी ।



WordPress पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाए ?

दोस्तों WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल पर जाकर वर्डप्रेस सर्च करना है या फिर वर्डप्रेस का एक सॉफ्टवेयर अपने पीसी या कंप्यूटर में डाउनलोड करने हैं या फिर अपने मोबाइल स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना वहां जाने के बाद आप अपने गूगल के ही अकाउंट से जीमेल से ईमेल से आप उससे लॉगिन करते हो साइन अप करते हो फिर वहां उसके बाद आपको एक कस्टम डोमेन जोड़ना पड़ता है और और कस्टम होस्टिंग भी जोड़नी पड़ती है।


Custom hosting क्या है ?

दोस्तों हमारी कस्टम होस्टिंग यानी कि जो हमारे वेबसाइट का डाटा जो हमारी वेबसाइट का स्टोरेज होता है वह देना होता है हमारा वर्डप्रेस फ्री नहीं है यहां आपको एक डोमिन खरीदना पड़ता है और साथ में ही आपको कस्टम होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है ब्लॉगर में जो होस्टिंग होती है वह गूगल की ओर से फ्री होती है साथ में आपका सब्डोमेन भी फ्री होता है अगर आपको WordPress पर अपनी वेबसाइट बनानी है और WordPress यूज करना है तो उसके लिए आपको कस्टम होस्टिंग और कस्टम डोमेन लेना ही पड़ेगा खरीदना ही पड़ेगा ।


 वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने का तरीका क्या है ?

दोस्तों आपने वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर अपनी एक अच्छी वेबसाइट बना ली है उसमें एक पेज बना लिया है अब बात आती है कि आप उसमें किस तरह के कंटेंट को पोस्ट करना चाहते हो या फिर किस तरह के आर्टिकल्स को आप लिखना चाहते हो जिससे कि आपकी वेबसाइट यूजर्स को मदद कर सके और साथ में आपको आपकी वेबसाइट को रैंक कराने में आसानी हो ।


वेबसाइट पर किस तरह के content पोस्ट करने चाहिए ?

1. आपको जिस किसी क्षेत्र की जानकारी हो और आप उससे अपने यूजर्स तक पहुंचाना चाहते हैं उसे आप अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल की मदद से लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं अपनी वेबसाइट पर।

2. अगर आप एक टीचर हैं तो आप पढ़ाई से जुड़ी जानकारियां अपने वेबसाइट पर यूजर के साथ साझा कर सकते हैं।

3. अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आप कविताएं ,कहानियां ,श्लोक ,निबंध जैसी चीजों को आर्टिकल की मदद से लिखकर उसे वेबसाइट पर अपने यूजर के साथ साझा कर सकते हैं।

4. अगर आपको इंटरनेट की जानकारी है तो आप उसके रिलेटेड आर्टिकल लिखकर अपने यूजर्स के साथ साझा कर सकते हैं और उनको मदद कर सकते हैं इंटरनेट की जानकारियों के बारे में।

5. अगर आप मोबाइल कंप्यूटर जैसी जानकारियां रखते हैं तो आप इनके बारे में भी हिंदी में आर्टिकल लिखकर और अपनी वेबसाइट पर अपनी यूजर के साथ साझा कर सकते हैं उनकी मदद कर सकते हैं ।

ऐसे ही बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारियां आप अपनी वेबसाइट की मदद से दे सकते हैं इसके लिए बस आपको उस विशेष क्षेत्र में जानकारी होनी जरूरी होती है।



शॉर्ट में --

 1. Blogger या WordPress पर अपनी वेबसाइट क्रिएट करें।

2. अपना एक Custome Domain add करें।

3. WordPress पर अपनी एक hosting add करें।

4. Websites पर अपना पेज बनाएं।

5. अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे।


दोस्तों हमे लगता हैं की Google पर अपनी वेबसाईट कैसे बनाए || Google par apni website kaise banaye पोस्ट आपको मदद करेगी । इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ साझा करें।


FAQ

Q : इ कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये ?

Ans :WordPress भी एक E-कॉमर्स वेबसाइट बनाने का ही प्लेटफार्म है|

Q :फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं ?

Ans :Blogger free एक वेबसाइट बनाने का ही प्लेटफार्म है|

Q :गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये?

Ans :Blogger या WordPress पर अपनी वेबसाइट क्रिएट करें।

Q :मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये?

Ans :WordPress Download करके |

Q :सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी फिल्म वीडियो डाउनलोड?

Ans :Blogger या WordPress पर अपनी वेबसाइट क्रिएट करके |

Q :Professional website kaise banaye?

Ans :अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे।

Q :Google par apni website kaise banaye Free me?

Ans :Blogger या WordPress पर अपनी वेबसाइट क्रिएट करके |


अन्य पढ़े :





Post a Comment

Previous Post Next Post