Meesho se paise kaise kamaye 2022 in Hindi || Meesho App se paise kaise kamaye 2022 (how to earn money in mobile 2022)


2022 की शुरुआत में ज्यादतर लोगो ने अपना खर्चा खुद निकालने को सोचा है आज हम इस पोस्ट में आप सबको एक ऐसा ऐप के बारे में बताने जा   रहे जहां से ना सिर्फ़ आपको पैसा कमाने का तरीका मिलेगा बल्कि आपको एक एक्सपीरियंस मिलेगा की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए और आनलाइन प्रोडक्ट सेल करके कैसे पैसा कमा सकते है।

Meesho से पैसे कैसे कमाएं 2022 in Hindi || Meesho se paise kaise kamaye 2022 in Hindi



Meesho क्या है In Hindi ? 

मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जहां से आप किसी तरह की भी शॉपिंग कर सकते हैं वहां आपको एक सही प्राइज में प्रोडक्ट मिल जाते हैं जैसे आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन और सभी से शॉपिंग करते हैं इसी तरह से आप इस एप्लीकेशन से भी कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ढेर सारा फायदा भी होगा इसमें आपको प्रोडक्ट सेल करवाने पर काफी अच्छा खासा मिल जाता है आप अपना अच्छा खर्चा निकाल सकते हो आपके ऊपर हैं कि आप कितना निकाल सकते हो प्रोडक्ट सेलिंग में आपको पूरी छूट दी जाती है कि आप एक लिमिट में प्रोडक्ट का प्राइस रखें   वहां हाईएस्ट प्राइस होगा और एक प्रोडक्ट पर आप काफी ढेर सारा कमीशन कमा सकेंगे मैंने खुद कई महीने Meesho पर ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल किया है और 20000 से 40000 रुपए बहुत ही आराम से बनाया है अगर आप भी ऐसे ही महीने में अपना खर्चा करना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को install करना है जिस तरह नीचे जाना है उनको फॉलो करना है  ।


Meesho से कैसे पैसे कमाएं 2022 में।

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho एप पर रजिस्टर करना होगा । रजिस्टर करने के बाद आप Meesho पर दिए गए प्रोडक्ट्स को अपने WhatsApp या फिर facebook पर आसानी से प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। आपको Meesho एप पर जाके कोई प्रोड्क्ट चुनना है और उसे अपने WhatsApp पर या facebook पर शेयर कर देना है।

Meesho में कैसे रजिस्टर करें।

Meesho में रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मोबाईल के प्ले स्टोर पर जाकर meesso टाइप करना है और Meesho एप को install कर लेना हैं।

Meesho ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आप Meesho एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपको ऑप्शंस देखने को मिल जाता है। जहां से आपको अपना मोबाईल नम्बर टाइप करना है और ओटीपी डालकर रजिस्टर कर लेना है। आपको आपसे जुडी कुछ जानकारी जैसे कि पता, मोबाईल नम्बर, बैंक खाते का नंबर मालुम होना चाहिए। जब आप रजिस्टर कर लेते है तो आपको ढेर सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे


Meesho किस तरह के प्रोडक्ट बेंचती है ?

Meesho एक ऑनलाइन शापिंग पोर्टल है और यहां आपको हर तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं जैसे कि कपड़े, जूते, mobile phone, laptop, PC, home decoration,music sounds, ladies clothing, boy's clothing, men's clothing,home appliances ऐसी बहुत सारी प्रोडक्ट जोकि आपको Meesho पर देखने को मिल जाता है और आप सभी को शॉपिंग कर सकते हो और बहुत ही आसानी से पैसा भी कमा सकते हो।


Meesho ऐप कैसे काम करता है?

दरसल यह वेबसाइट एक शॉपिंग पोर्टल है और जैसा कि फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां हैं वैसे ही या कंपनी भी है इसमें होता यह है कि जैसे कि बड़े-बड़े शहर पूरे भारत में हैं उन्हें अपना प्रोडक्ट बेचना होता है तो वहां कुछ चुनिंदा वेबसाइटों पर जाकर सेलर रजिस्टर करते हैं वैसे ही मीशो की अपने शॉपिंग पोर्टल पर काफी ढेर सारे सेलर को रजिस्टर किया  हुआ है जिससे कि उसके शॉपिंग पोर्टल पर ढेर सारे प्रोडक्ट रहे और लोग उनसे शॉपिंग कर सकें जिससे कि सेलर का भी फायदा हो और यह सिर्फ एक माध्यम हो उस सेलर के प्रोडक्ट बेचने का ।


Meesho एप से बिजनेस कैसे करें ?

अगर आपको Meesho ऐप पर बिजनेस करना है तो उसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन एक अच्छा सा लैपटॉप या मोबाइल चाहिए होता है और साथ में थोड़ी इंटरनेट और मोबाइल से जुड़ी जानकारी आपको जरूर से मालूम होनी चाहिए इसके बाद आप बहुत ही आसानी से Meesho एप पर बिजनेस कर सकेंगे ।


Meesho पर सेलर कैसे बने ।

Meesho पर आपको एक सेलर बनने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां एवं खुद की साफ होनी जरूरी है जहां से आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करें या फिर प्रोडक्ट यहां भेजें इसके लिए आपके पास आपका जीएसटी नंबर ( GST NUMBER ) होना चाहिए । इसके बाद अपको Meesho की वेबसाईट/एप पर जाना होगा और वहां जाकर आप अपने मोबाईल को रजिस्टर करे और फिर अपनी डिटेल्स डालें।

Meesho पर आपसे आपका शॉप का नाम  और जीएसटी नम्बर मांगा जायेगा और अगर आपके पास आपका जीएसटी नंबर है तो बहुत आसानी से seller बन सकते है और आप अपना शॉप या अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। meesho पर सेलर बनने के लिए सिर्फ आपको प्रोडक्ट बेचना आना चाहिए meesho आपको यूजर देता है जो कि आपका प्रोडक्ट खरीदते है।


Meesho एप से WhatsApp पर पैसे कैसे कमाएं ?

Meesho एप में WhatsApp से पैसा कमाने के लिए आपको पहले meesho में जाना है और एक अच्छा सा प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेना है ।

प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट को ओपन करना है और शेयर वाले ऑप्शन पर जाना है । शेयर वाले ऑप्शन पर जाकर आप उस प्रोडक्ट को अपने WhatsApp पर आसानी से शेयर कर सकते है ।

WhatsApp पर जब आप शेयर करते है तो किसी भी person को उस प्रोडक्ट को भेज सकते है और अगर आप एक WhatsApp पर group बना लेते है तो उससे आपको आपका प्रोडक्ट बेचने में आसानी होगी आप हर दिन 3 से 4 प्रोडक्ट शेयर करें और सभी यूजर के पास शेयर होता रहेगा।


WhatsApp business पर कैसे पैसे कमाएं।

अगर आप एक  WhatsApp business यूजर है तो यह आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा है । क्यूंकि आपको WhatsApp business पर अपना एक कैटलॉग मिल जाता है । जिसमे की आप अपना प्रोडक्ट कैटेगरी की तरह रख सकते है जिससे की जो भी आपका WhatsApp business एकाउंट देखेगा उसे आपके प्रॉडक्ट आपके लगाए हुए कैटलॉग में दिख जायेगा। और WhatsApp business पर आप सभी को शॉपिंग ऑनलाइन की जानकारी भी दे सकते है और अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।


Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?

Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पर एक एकाउंट बनाना होगा और उसे अपने मोबाईल नंबर और ईमेल से verify करवाना होगा। और फिर जब आपका aacount बन जाएगा तब आपको आपके meesho पर जाना है,फिर meesho से एक प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेना है और फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को दोस्तों को शेयर कर देना है।


Meesho से facebook marketplace पर प्रोडक्ट कैसे शेयर करें।

Facbook marketplace क्या है। 

Facebook marketplace Facebook द्वारा निकाला गया एक नया फीचर है जिससे की आपके अपने प्रोडक्ट बेचने में आसानी हो। एक शॉपिंग पोर्टल की तरह आप अपने शहर में आसानी से कोई भी प्रोडक्ट बेंच सकते हैं।

आपको आपके फेसबुक पर जाकर आपको facebook marketplace का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जहां से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद और बेंच सकते हो ।

आपको facebook marketplace पर जाना है और फिर messho से एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और आपको अपने facebook marketplace पर उसकी details जानकारी डाल कर और उसकी कैटेगरी चुन कर प्रोडक्ट को लिस्टिंग कर देना है। जब आप प्रोडक्ट को लिस्टिंग कर दोगे तो आपको कुछ ग्रुप ज्वाइन करने का ऑप्शन मिलेंगे और आप वहां शेयर कर सकते हो अधिकतम 20 ग्रुप आप join कर सकते हो और एक साथ शेयर कर सकते हो  फिर आपका प्रोडक्ट कुछ मिनट में verify होगा और फिर वह facebook marketplace पर listed हो जायेगा। आप अगर चाहें तो अपने दोस्तो को ना शेयर हो ऐसा भी कर सकते हैं आपको options मिल जाते है।


Instagram पर  meesho से पैसे कैसे कमाएं ?

Instagram पर meesho से पैसा कमाने के लिए आपको इसका नाम पर एक पेज बनाना होगा जहां की आप अपने इंस्टाग्राम का एक बिजनेस अकाउंट क्रिएट करोगे और बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप उसमें अपनी कुछ डिटेल मोबाइल नंबर ईमेल और अपना नाम और आपका बिजनेस कैटिगरी चुनना होगा जिससे कि इंस्टाग्राम पर आप अपना एक बिजनेस अकाउंट बना लोगे

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने meesho एप्लीकेशन में जाना होगा और वहां जाकर कोई एक प्रोडक्ट सिलेक्ट करना होगा और उस प्रोडक्ट को शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप पर शेयर या फिर अपने गैलरी में उसे सेव करना होगा आप जैसे ही उस प्रोडक्ट का इमेज डाउनलोड कर लेते हैं उसको आप अपने इंस्टाग्राम के पेज पर और अपने बिजनेस अकाउंट पर बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं जब आप बिजनेस अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर शेयर करें तो उसमें #tag जरूर डालें।

और आपको जब आप प्रोडक्ट के इमेजेस को शेयर करोगे एक कैटलॉग बनाओगे तो उसमें आपको कुछ डिटेल्स भी लिखनी है कि वह किस कैटेगरी का है क्या चीजें हैं उसकी सारी जानकारी आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में जरुर लिख देना है जिससे कि जो यूजर उस इमेज को देखें उस पोस्ट को आपकी देखे तो उसको पता चल जाए कि वह पोस्ट क्या है और वह किस तरह से आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है।


Telgaram पर meesho से पैसा कैसे कमाएं ?


Telgaram भी एक फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां फेसबुक और व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर्स अवेलेबल जिससे कि कोई भी उधर जैसा कि आप यूट्यूब पर एक चांद बनाते हैं वैसे ही आप टेलीग्राम पर भी अपना एक चैनल बना सकते हैं और उसका फायदा यह है कि उसमें आप अपने मित्रों के जितने भी प्रोडक्ट हैं उनको शेयर कर सकेंगे और अपने यूजर तक बहुत ही आसानी से पहुंचा सकेंगे आप टेलीग्राम में काफी ऐसे ग्रुप भी हैं जहां की प्रोडक्ट सेलिंग ऑनलाइन होती है तो वहां जाकर आप बहुत ही आसानी से अपना प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं और उसे सेल कर सकते हैं टेलीग्राम आज के समय में फेसबुक और व्हाट्सएप से ज्यादा यूज करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है इस तरह आपको हर तरह के चैनल और कंटेंट देखने को मिल जाते हैं आप यहां से भी meesho के प्रोडक्ट शेयर करके और ढेर सारे पैसे बना सकते हैं।




Meesho से आपके बैंक खाते में पैसा कैसे ले सकते है।


Meesho पर जब आप प्रोडक्ट सेल करते हो तो सेल करते समय आपको ऑप्शन मिल जाता है कि आप उस प्रोडक्ट का जो प्राइस है उससे कितना रखना चाहते हो वहां आपको एक मिनिमम लिमिट से मैक्सिमम लिमिट दी जाती है जिसके अंदर ही आपको उस प्रोडक्ट का प्राइज रखना होता है और उसे बेचना होता है जैसा कि आप उस प्रोडक्ट का प्राइस ₹600 है और आप उसको 1200₹ से अधिक नहीं रख सकते हैं। आप एक प्रोडक्ट पर 600 से ₹800 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं आपको सिर्फ प्रोडक्ट का प्राइस तय करना है और उसको सेल कर देना है जब आप का प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो आपके खाते में 3 दिन के भीतर पैसे भेज दिए जाते हैं मीशो पर किसी तरह की समस्या के लिए उनका हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिससे आप संपर्क करके सारी जानकारी एवं अपने प्रॉब्लम समझ सकते हैं और सुलझा सकते हैं।




हमारी आज की Meesho से पैसे कैसे कमाएं 2022 in Hindi || Meesho se paise kaise kamaye 2022 in Hindi पोस्ट आपको कैसी लगी हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और 2022 में ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारी वेबसाइट के पोस्ट को और शेयर करें और हमारे वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखते रहें ताकि आपको लेटेस्ट पैसा कमाने के हर तरीके यहां मिल सके।


FAQ

Q : कैसे Meesho के साथ व्यापार शुरू करें ?

Ans : Meesho के साथ आनलाइन प्रोडक्ट सेल करके  पैसा कमा सकते है।

Q :.महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

Ans : Meesho पर प्रोडक्ट सेल करके |

Q :.मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

Ans : Meesho ऐप को डाउनलोड करके प्रोडक्ट सेल करके मोबाइल से पैसे कमाए |

Q :.मीशो अप्प क्या है इन हिंदी

Ans : Meesho एक ऑनलाइन शापिंग पोर्टल है ,Meesho पर जब आप प्रोडक्ट सेल करते हो तो 
Meesho आपके बैंक खाते में पैसा भेजती है | 

अन्य पढ़े :




Post a Comment

Previous Post Next Post