Merchant Navy me kaise apna career banaye collage Naukri aur sallery in Hindi

मर्चेंट नेवी में कैसे अपना कैरियर बनाए कॉलेज नौकरी और सैलरी पैकेज इंडिया में :


मर्चेंट नेवी में बहुत ज्यादा स्कोप है इसमें आपको बहुत सारे पैसे के साथ साथ बहुत अच्छी नौकरी भी मिलती है और मर्चेंट नेवी में अपना करियर बनाने का बहुत सारी संभावनाएं हैं।

मर्चेंट नेवी के कर्मचारी विश्व के किसी भी देश एवं राज्य के साथ वैस्विक व्यापार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी जो देश कि नौसेना होती है उनका और हमारी मर्चेंट नेवी का करियर बहुत अलग होता है। हमारी जो इंडियन नौसेना नेवी है वो हमारी समुंद्री जो सीमाएं हैं उनको दुश्मनों से या किसी खतरे से उनकी रक्षा करती है।

जबकि हमारी मर्चेंट नेवी द्वारा विदेशी बाजार में या विदेशों में समुंद्री मार्ग से इंपोर्ट एवम् एक्सपोर्ट का काम करते है , एक देश से दूसरे देश में समुंद्री मार्ग से व्यापारिक कार्यों हेतु व्यापारी जहाज के माध्यम से जो माल होता है उसका आदान प्रदान करता है। मर्चेंट नेवी की जो हमारी जॉब होती है इसमें माना जाता है कि यह काफी अच्छी बहुत ही रोमांचक एवं देश विदेश घूमने एवम् समुंद्री जहाज पर रहने वाली एक है बहुत थे एडवेंचरस जॉब मानी जाती है। भारत में दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी मैं अपना एक बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं। ।

अब हम बात कर लेते हैं इसके कोर्सेज कि मैं आपको समुंद्री विज्ञान, mechanical engineering, समुंद्री इंजीनियर, महासागर इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्स किए जा सकते हैं।

भारत में हम बात कर लेते हैं इसके सबसे अच्छे कॉलेजों की इंडियन मेरीटाइम,तोलानी मेरीटाइम इंस्टीट्यूट और साथ ही बहुत बड़े अच्छे इंस्टिट्यूट कॉलेज संस्थान भी हैं। हम बात करते हैं अगर मर्चेंट नेवी में इसकी जॉब की सैलरी का तो इसमें आपका स्टार्टिंग या इनिशियल जो पेमेंट आती है वह 25000 से जब आप कैप्टन बन जाते हो एक अच्छी पोस्ट पर पहुंच जाते हो तब आपकी 20मंथ सैलरी हो जाती हैं। अगर आप भी मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह हम देखते हैं कि कैसे आप अपने कैरियर को मर्चेंट नेवी में बना सकते हैं साथी इंस्टिट्यूट कॉलेज सैलरी पैकेज और साथ ही क्या होगा पूरा मर्चेंट नेवी में यह सारी बातें हम इस में जानेंगे।


अगर हम बात कर ले मर्चेंट नेवी की तो इसमें दुनिया भर के जितने भी स्टूडेंट्स या फिर जो भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह एक उच्च रोमांचक और समुंद्र का आकर्षण की वजह से अपना कैरियर मर्चेंट नेवी में बनाना चाहते हैं। 

हमारे मास्टर ने भी अंतरराष्ट्रीय वार्षिक व्यापार की रीढ़ है जिससे कि हमारे भारत में या फिर देश विदेश में हमारे यहां से माल आदान प्रदान किए जाते हैं और सभी तरह के खाद्य सामग्री तेल खनिज व अन्य बहुत सारी चीजें इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर जाते हैं।

और जैसा कि हमने बताया कि भारत में वार्षिक व्यापार जो हमारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार होता है उसमें ज्यादा श्रमिकों की जरूरत पड़ती है क्योंकि जब इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम बहुत देश विदेश तक पहुंचाना होता है तब श्रमिकों का भी रोजगार मिलना बहुत आवश्यकता है और इसी तरह श्रमिकों का मर्चेंट नेवी में बहुत ज्यादा रोजगार मिलता है।


अगर मर्चेंट नेवी ना हो तो जो हमारा आयात निर्यात होता है वह अधिकांश भाग बहुत ही ज्यादा बंद हो जाएगा ठप पड़ जाएगा और हमारा जो वैश्विक व्यापार है उससे जो हमारे देश में व्यापार करने से इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने से जो लाभ प्राप्त होता है वह भी बंद हो जाएगा।

Merchant navy में भी देश विदेश में यात्राएं करने के लिए या स्थान घूमने के लिए माना जाता है।


अगर आप मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बनाते हैं और इससे ज्वाइन करते हैं देना केवल आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारना है बल्कि यहां आपको बहुत संतोष सात्मक कार्य के साथ एक चुनौतीपूर्ण कार्य करने को मिलता है।


मर्चेंट नेवी मैं जब आप कैरियर बनाते हो तो इस पेशे में आपको देखने को मिलता है की यह देश कि वाणिज्यिक वैश्विक व्यापार उस देश की रीढ़ मानी जाती है। 





कैसे 10 वीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकते हैं?



मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जाने के कैरियर बनाने के जो कि एक पाठ्यक्रम के आधार पर बहुत अलग-अलग है उम्मीदवार को कक्षा 10 के बाद से वह जब तक स्नातक स्तर के स्नातकोत्तर तक। की मर्चेंट नेवी में फॉर्म अप्लाई करके और पाठ्यक्रम के आधार पर मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकते हैं।


मर्चेंट नेवी के कोर्स 


  1. बी.टेक समुद्री इंजीनियरिंग
  2. बी.टेक हार्बर एंड ओशन इंजीनियरिंग
  3. समुद्री इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (डीएमई)
  4. बी.टेक नौसेना वास्तुकला और अपतटीय इंजीनियरिंग
  5. जीपी रेटिंग
  6. समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा (डीएनएस)
  7. उच्च राष्ट्रीय डिप्लोमा (समुद्री इंजीनियरिंग)
  8. बीबीए शिपिंग
  9. उच्च राष्ट्रीय डिप्लोमा (समुद्री विज्ञान)
  10. बीई हार्बर एंड ओशन इंजीनियरिंग
  11. बीई मरीन इंजीनियरिंग
  12. ईटीओ (इलेक्ट्रो-तकनीकी अधिकारी)
  13. इलेक्ट्रो-तकनीकी अधिकारी पाठ्यक्रम
  14. बी.बी.ए. रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
  15. वैकल्पिक प्रशिक्षण योजना के तहत समुद्री इंजीनियरिंग
  16. एमबीए शिपिंग और रसद प्रबंधन
  17. एमबीए शिपिंग वित्त
  18. बी.टेक शिप बिल्डिंग
  19. बी.ई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  20. बीएससी समुद्री विज्ञान



मर्चेंट नेवी मैं कैरियर बनाने के कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताएं



क्योंकि जो हमारा मर्सी नहीं भी है उसमें आप अंडर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के स्नातकोत्तर स्तरों के तहत रहते हैं इसलिए विभिन्न अध्ययन पाठ्यक्रम के लिए जो महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होती है वह अलग अलग होता है मर्चेंट नेवी में विभिन्न स्तरों के लिए मर्चेंट नेवी का जो पाठ्यक्रम है उसके लिए कुछ अन्य सामान्य आवश्यकताएं दी गई हैं।



12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में कैसे शामिल हों सकते है ?


कक्षा 12 के बाद, आप इनमें बहुत सारे मर्चेंट नेवी पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के योग्य हैं:


  1. बी.ई. नौसेना वास्तुकला और अपतटीय इंजीनियरिंग
  2. बी.ई. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  3. बीएससी समुद्री विज्ञान
  4. बीएससी समुद्री खानपान
  5. बी.ई. मरीन इंजीनियरिंग
  6. बी.ई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  7. बी.ई. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  8. बी.ई. हार्बर एंड ओशन इंजीनियरिंग
  9. बी.ई. असैनिक अभियंत्रण



इलेक्ट्रो तकनीकी अधिकारी का यह पाठ्यक्रम जिससे आप आप अपना करियर बना सकते हैं।



10वीं के बाद मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर कैसे बनाएं?


मर्चेंट नेवी कोर्स जो आप 10वीं के बाद कर सकते हैं उनमें शामिल हैं:


मर्चेंट नेवी का जो कोर्स होता है उसे आप दसवीं के बाद ही कर सकते हैं और इनमें कुछ शामिल है जैसे कि:


वाणिज्यिक डाइविंग

•समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा (डीएनएस)

•जी.पी. रेटिंग

•तटीय यात्रा के पास (एनसीवी)



मर्चेंट नेवी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?


मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बनाने के लिए आपकी जो योग्यता है उसमें आप दसवीं पास और 12वीं पास या फिर आप स्नातकोत्तर तक के स्नातक डिग्री होने चाहिए जब आप 10 वीं एवम् 12 वीं किये हो इसमें एज या आयु का जो क्राइटेरिया होता है वह 17.5 से लेकर 25 वर्ष तक होती हैं।जबकि जब आप स्नातकत्तर किए हो तब 25 से लेकर 28 कि आयु होती है।


मर्चेंट नेवी के लिए प्रवेश परीक्षा होती है उसे कैसे दें? 


जब आप अपनी इंटरमीडिएट की 12th की परीक्षा पूरी कर लेते हो इसके बाद अगर आप बहुत इंटरेस्टेड हैं इच्छुक हैं इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जोकि होता है इच्छुक उम्मीदवार के लिए आईएमयू सीईटी या ऑल इंडिया मर्चेंट नेवी एंट्रेंस एग्जाम इसका फॉर्म अप्लाई करके और इसमें आप उपस्थित हो सकते हैं और इस परीक्षा को दे सकते हैं यह जो एग्जाम यह परीक्षा आमतौर पर हमेशा मई के महीने में आयोजित कराई जाती है और अन्य जो परीक्षाएं जैसे कि समुद्री इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश के रूप में भी काम कर सकते हैं उनमें से हैं जय मेरी प्रवेश परीक्षा और टाइम सेट यह सारे अन्य परीक्षाएं हैं जो कि एक अन्य प्रवेश की तरह काम कर सकते हैं।



मर्चेंट नेवी का सिलेबस क्या होता है?


मर्चेंट नेवी प्रवेश परीक्षा 2022 . के लिए पाठ्यक्रम|


English

  • Parts of Speech
  • Synonyms and Antonyms
  • Meaning of words/phrases
  • Tenses
  • Phrasal verbs
  • Idioms


General Aptitude


  • Critical Reasoning
  • Word Groups
  • Instructions
  • Structural Analysis
  • Syllogism (Logic Syllogism (Logic based questions)
  • Fill in / Completion of series based on Pattern / Logic, Data Sufficiency
  • Data Interpretation
  • Pipes & Cisterns
  • Odd Man Out
  • Boat & Streams
  • Numerical Computation
  • Numerical Estimation
  • Time & Work
  • Calendar
  • Clocks
  • Stocks
  • Time & Distance
  • Height & Distance
  • Quantitative Aptitude
  • Analytical Reasoning
  • Logic Reasoning
  • Fault Diagnosis
  • Abstract Reasoning
  • Mechanical Reasoning
  • Mixture & Allegation
  • Ratio
  • Numerical Reasoning



General Knowledge


  • Basic GK Questions
  • Current Affairs

 

Physics


  • 12th standard state board and CBSE syllabus


Chemistry


  • 12th standard state board and CBSE syllabus


Mathematics


  • 12th standard state board and CBSE syllabus



मर्चेंट नेवी गवर्नमेंट जॉब है या प्राइवेट ?

मर्चेंट नेवी सरकारी नौकरी है या प्राइवेट?


जहां हम बात कर रहे हैं कि मर्चेंट नेवी में आप कैसे अपना करियर बना सकते हैं वही आप सभी स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या मर्चेंट नेवी गवर्नमेंट जॉब है या फिर यह प्राइवेट जॉब है क्या इससे सरकार द्वारा रिक्रूट किया जाता है या फिर प्राइवेट द्वारा तो स्टूडेंट हम आपको बताना चाहेंगे कि मर्चेंट नेवी आपका एक गवर्नमेंट जॉब ना होकर एक प्राइवेट जॉब है जहां कि आप एक एंट्रेंस एग्जाम को देकर उस परीक्षा में उपस्थित होकर और फिर उसके बाद आप उसके कोर्स को पूरा करके अस्थिर यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।




मर्चेंट नेवी सैलरी कितनी होती है ?


जहां कि हम ने बात किया है कि मर्चेंट नेवी जो कि हमारी इंडियन नेवी यानी कि भारतीय नौसेना से बहुत ही अलग है क्योंकि उसका काम हमारी समुंदरी मार्गो में जो अर्चना आए या फिर जो घुसपैठ हो उससे हमारी रक्षा करना हमारी समुद्री सीमाओं की रक्षा करना है जबकि मर्चेंट नेवी का काम वाणिज्य व्यापार आदान प्रदान करके इस देश से दूसरे देश से व्यापार करना और वहां के माल को ले आना और ले जाना ही इनका काम होता है। और इसमें आपको जो आपकी सैलरी मिलती है जब आप अपना पे ग्रेड बोल सकते हैं तो वह आपको शुरुआती 25 हज़ार से लेकर जब आप एक अच्छे लेवल पर ग्रुप ए के अधिकारी लेवल इंजीनियर लेवल के बन जाते हो तब आपके जो सैलरी है वह 20 लाख पर मंथ हो जाती है यानी कि हर महीने आपको 20 लाख का वेतन मिलता है हमें आशा है कि आप को मर्चेंट नेवी की सैलरी कितनी होती है आपको अंदाजा लग गया होगा।



मर्चेंट नेवी वेतन कितना होता है?


जैसा कि आपने ऊपर अध्ययन किया होगा पड़ा होगा कि मर्चेंट नेवी की सैलरी कितनी होती है तो हम आपको बता दें कि 25000 से लेकर आप एक अच्छे लेवल पर जब एक इंजीनियरिंग लेवल पर जवाब जयसमंद रीइंजीनियरिंग संबंधित विज्ञान का कोई अच्छा सा कोर्स करके और जब आप ज्वाइन करते हो इंडियन मर्चेंट नेवी को तो आपकी सैलरी 20 लाख महीने आपको दी जाती है आपका लेवल जैसे आपका स्तर बढ़ता जाता है आपकी सैलरी वैसे ही इनक्रीस की जाती है बढ़ा दी जाती है।



मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग कैसी होती है?


मर्चेंट नेवी से संबंधित सभी एग्जाम स्कोर्स को जवाब पूरा कर लेते हैं तक जितने भी स्टूडेंट जो भी कैंडिडेट होते हैं उम्मीदवार होते हैं जो कि समुद्र प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पूर्व समुंद्री ट्रेनिंग से उनको गुजारना पड़ता है जो कि एक अनिवार्य है समुंद्री इंजन इन हो या समुंद्री लंच का कार्यक्रम हो सभी स्टूडेंट्स को जहाज पर ट्रेनिंग के रूप में काम करने के लिए कहीं इस ट्रेनिंग के सेशन से गुजरना पड़ता है ट्रेनिंग की जो अवधि होती है जो टाइम होता है ट्रेनिंग का वहां स्टूडेंट उम्मीदवार द्वारा जो उसने चुना होता है सिलेक्ट किया होता है उसी पाठ्यक्रम के कार्यक्रम के आधारित पर 6 महीने से 1 साल तक हो सकती है।



मर्चेंट नेवी भर्ती 2021 कैसे भरें फॉर्म मर्चेंट नेवी 2021 का फॉर्म कब आता है और कब अप्लाई कर सकते हैं?



मर्चेंट नेवी का जो भर्ती का प्रारूप होता है उसमें मर्चेंट नेवी एक एक्जाम कंडक्ट कराती है जिसमें आपको अपीयर होना होता है आप कैसे उस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं कैसे उस भर्ती को भर सकते हैं आवेदन कैसे कर सकते हैं तो उसके लिए मई के महीने में आपको मर्चेंट नेवी का एक नोटिफिकेशन आई एम द्वारा जारी किया जाता है जहां से कि आप अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हो मई के महीने में मर्चेंट नेवी के फॉर्म्स को रोलआउट किया जाता है।



मर्चेंट नेवी जॉब कितने साल की होती है?


मर्चेंट नेवी की जॉब जॉब होती है उसका कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं होता है इसमें आप बहुत सालों तक नौकरी कर सकते हैं आप जैसी जैसी आपकी एज आपका लेवल बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सभी आय बढ़ती जाती है आज इतनी एक्सपीरियंस होते हो आपको इतनी ज्यादा वेतन दी जाती हैं इसमें आपको काफी देश विदेश घूमने का मौका भी मिलता है।


हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट "मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर कैसे बनाएं कॉलेज नौकरी और सैलरी" ( Merchant Navy me kaise apna career banaye collage Naukri aur sallery in Hindi) अच्च्छी लगी होगी तो आप इसे ने अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post